जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार रहे सुनक बाली के यहां सीबीआई ने बुधवार को छापेमारी की। ये छापेमारी सत्यपाल मलिक की शिकायत पर दर्ज इंश्योरेंस घोटाला मामले में की जा रही है।
इस मामले में कुछ दिन पहले सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के भी बयान दर्ज किये थे। यह मामला उस समय सामने आया था जब सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्हें वर्ष 2018 और 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गयी थी।
आपको बता दें, ठीक इससे पहले बीमा घोटाला मामले में दिल्ली के आरके पुरम इलाके में स्थित पूर्व राज्यपाल के निवास पर सीबीआई ने पूछताछ की थी। और यह पूछताछ करीब 5 घंटे तक चली थी।
यह सात महीने में दूसरी बार है जब सीबीआई ने मलिक से पूछताछ की थी। हालांकि अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया था कि पूर्व राज्यपाल इस मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं हैं।