केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति का फैसला कर लिया गया है। सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत को देश का पहला सीडीएस नियुक्त किया गया है। उनकी जगह मनोज मुकुंद नरवणे नए सेनाध्यक्ष होंगे।
रावत का कार्यकाल ६५ साल की आयु तक होगा। सरकार जरूरत के हिसाव से सीडीएस का कार्यकाल बढ़ा सकती है।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जिम्मेदारी सशस्त्र सेनाओं के ऑपरेशंस में समन्वय और उनके वित्त प्रबंधन की होगी और वे सशस्त्र सेनाओं से जुड़े मुद्दों पर सेना और सरकार के बीच कड़ी होंगे। वे भीसेना के तीनों अंगों के प्रमुखों की तरह ही चार स्टार वाले अधिकारी होंगे, लेकिन उनसे प्रोटोकॉल में ऊपर होंगे। तीनों सेनाओं की आपूर्ति के लिए प्राथमिकता के आधार पर फंड जुटाना और बेहतर प्रबंधन उनकी जिम्मेवारियों में शामिल होंगे।
तीनों सेनाओं के समन्वित ऑपरेशंस सीडीएस के अंडर दिए जाने की संभावना है। इनमें नई बनाई गईं कमांड – साइबर स्पेस और स्पेशल फोर्सेज आते हैं। उनके पास तीनों सेवाओं के समन्वित प्रशासनिक मुद्दों पर फैसला लेने की शक्ति होगी।