भारत के सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को नेपाल सेना की मानद उपाधि के जनरल रैंक से वीरवार को सम्मानित किया गया। उन्हें समारोह में एक तलवार और स्क्रॉल भी भेंट की गई। एक-दूसरे देश के सेना प्रमुखों को मानद उपाधि से सम्मानित करने की यह सात दशक पुरानी परंपरा है।
इसे भारत—नेपाल के बीच नक्शा विवाद की वजह से तनाव का सामना कर रहे दोनों देशों के रिश्तों को अब पटरी पर लौटने के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों देशों के संबंधों को सामान्य कर मजबूती प्रदान करने के लिए भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को ही काठमांडू पहुंचे थे।
नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को ‘जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया। नेपाल सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा के निमंत्रण पर नरवणे काठमांडू पहुंचे हैं।