सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 25 मार्च तक अपने परीक्षा केंद्रों को बदल सकते हैं. छात्रों के लिये इस खास मौका की जानकारी, 16 मार्च को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में दी गई थी।
इसके लिये कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र जो अपने परीक्षा केंद्रों को बदलना चाहते हैं। उन्हें संबंधित स्कूल को अनुरोध भेजना होगा। स्कूल 31 मार्च तक सीबीएसई की वेबसाइट पर छात्रों द्वारा किए गए केंद्र परिवर्तन अनुरोधों की स्थिति अपलोड करेंगे।
गौरतलब है कि छात्र अलग केंद्र या एक अलग शहर से प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं।
जो छात्र बोर्ड परीक्षा में आपना केंद्र बदलना चाहते हैं, उन्हें उस स्कूल से अनुरोध करना होगा, जिसमें वे पंजीकृत हैं। थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए केंद्रों को बदलने वाले छात्रों के लिए दोनों को केवल एक शहर में बदल दिया जाएगा।
सीबीएसई प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा के लिए अलग-अलग शहर अलॉट नहीं करेगा।