वैसे तो फ़िल्म छपाक रिलीज हो चुकी है और फ़िल्म को तारीफ भी मिल रही है, पर इससे एसिड अटैक सर्वाइवर की वकील खुश नहीं है। तेज़ाब पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने फ़िल्म को रोकने के लिए अदालत में याचिका दी है।
‘छपाक’ फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि लक्ष्मी ने एसिड अटैक सर्वाइवर का केस वर्षों तक लड़ा। लेकिन इस फिल्म में उनको क्रेडिट नहीं दिया गया है। वकील अपर्णा का कहना है कि उन्होंने फिल्म ‘छपाक’ की स्क्रिप्ट में भी काफी मदद की थी।
अपर्णा भट्ट ने कहा, ‘उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का केस सालों तक लड़ा, लेकिन इस फिल्म में मुझे क्रेडिट नहीं दिया गया है। इससे पहले, फ़िल्म में आरोपी के नाम को लेकर भी सोशल मीडिया में हंगामा मच चुका है।
दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही हंगामा मचा है। इस बीच, लक्ष्मी की वकील अपर्णा भट्ट ने फिल्म की रिलीज़ रोकने के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की है।