एक बड़ी कामयाबी में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव इलाके में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने इन नक्सलियों को मार गिराया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ शनिवार को हुई और काफी देर तक चली। जानकारी के मुताबिक सभी सुरक्षा कर्मी सुरक्षित हैं।
नक्सलियों से यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से तैनात डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के बीच हुई जिसमें डीआरजी नक्सलियों पर बहुत भारी पड़े। इस तरह सुरक्षाबलों के हाथ यह बड़ी कामयाबी लगी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को ढेर कर दिया।
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने शनिवार को घटना पुष्टि की है। उन्होंने कहा – ”ऑपरेशन अभी चल रहा है ताकि इलाके तरह नक्सलियों की खोज की जा सके। घटनास्थल से हमें बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।”