छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं। बीजापुर इलाके में इस मुठभेड़ में हुई क्रॉस फायरिंग में दो ग्रामीण भी घायल हो गए जिनकी हालत नाजुक बताई गयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शहीद जवानों में कांस्टेबल अरविंद मिंज और सहायक सुक्खू हपका हैं। क्रॉस फायरिंग में जो दो मीण घायल हुए हैं उनकी हालत गंभीर है और उनकी जान बचने के लिए उनका इलाज तेलंगाना के चेरला में अखिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर पामेड़ा इलाके में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर जबरदस्त फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए। यह जवान पामेड़ा थाने से सर्चिंग पर निकले थे। टोंगगुड़ा इलाके में नक्सली घात लगाकर बैठे थे जिन्होँने जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।
टोंगगुड़ा सघन माओवादी इलाका है। फायरिंग में कांस्टेबल अरविंद मिंज और सहायक सुक्खू हपका शहीद हो गए।
उधर गढ़चिराैली जिले (महाराष्ट्र) में गंडरवाही जंगल में पुलिस से मुठभेड़ में दाे महिला नक्सली मारी गईं। इनमें एक रामकाे कमला मनकू पर १६ लाख और दूसरी शिल्पा मनु दुर्वा पर चार लाख का इनाम था।