चुनाव आयोग ने छह राज्य सभा सीटों के लिए गुरुवार को चुनाव की घोषणा कर दी। यह चुनाव पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में होंगे। यह चुनाव 4 अक्टूबर को होंगे।
आयोग की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में एक-एक सीट जबकि तमिलनाडु की दो सीटों के लिए चुनाव होगा।
ब्यान के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीट मानस रंजन भुनिया के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी। इसी तरह असम की सीट विश्वजीत दईमारी के इस्तीफे से खाली हुई। उधर तमिलनाडु की एक सीट थिरु आर वैथिलिंगम के इस्तीफे के बाद जबकि दूसरी सीट थिरु केपी मुन्नुस्वामी के इस्तीफे से खाली पड़ी है।
उधर महाराष्ट्र में एक सीट राजीव शंकर राव सातव मृत्यु के बाद खाली हुई है। वे कांग्रेस के सदस्य थे। मध्य प्रदेश की भी एक सीट खाली है जो थावर चंद गहलोत के इस्तीफे से खाली हुई है। उन्हें राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इन सभी सीटों के लिए चुनाव 4 अक्टूबर को होंगे।