कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी आज (शुक्रवार) लद्दाख में एक रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “हमारी यात्रा का मकसद नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना था। यात्रा के समय बर्फबारी की वजह से लद्दाख नहीं आ सका, मेरे दिल में लद्दाख में यात्रा निकालना था।”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, “लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है। एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की जमीन छीनी है। लेकिन दुख की बात यह है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है।”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, “जब भी बॉर्डर पर युद्ध हुआ है आपकी जरूरत पडी है तो कारगिल के लोग एक आवाज पर देश के लिए खड़े हुए हैं। ये आपका इतिहास है, इसलिए मैं आपका दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं।”