शंघाई सहयोग संगठन की 27-28 अप्रैल को नई दिल्ली में होने वाली रक्षा मंत्री स्तरीय बैठक में चीन भी हिस्सा लेगा। चीन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उसके रक्षा मंत्री ली शांगफू भारत में होने वाली इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
गलवान में हुई खूनी झड़प के बाद किसी चीनी रक्षा मंत्री का ये पहला भारत दौरा होगा। नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद चार और पांच मई को गोवा में समूह की विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक भी होगी।
शंघाई सहयोग संगठन की रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक में चीन हिस्सा लेगा इसकी पुष्टि चीन ने कर दी है। बता दें ये बैठक 27-28 अप्रैल को नई दिल्ली में होगी। बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी समेत एससीओ के सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे।
पाकिस्तान ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि भुट्टो बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत की यात्रा करेंगे। गोवा में होने जा रहे एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत की संभावना से विदेश मंत्री एस जयशंकर पड़ौसी देश से आतंकवाद चलते रहने के कारण इंकार कर चुके हैं।