चीन के चांग्शा शहर में शुक्रवार को एक 42 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसमें कितने लोग हताहत हुए हैं। बिल्डिंग में भयंकर आग से लपटें उठ रही हैं और फायर फाइटर्स घटनास्थल पर आग बुझाने और बचाव कार्य में जुटे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी मीडिया ने हताहतों की संख्या को लेकर कहा – ‘अभी तक यह अज्ञात है’। राज्य के ब्रॉडकास्ट सीसीटीवी के मुताबिक बिल्डिंग में ऊपर से नीचे तक आग की लपटें दिख रही हैं। वहां घना धुंआ फैला हुआ है। फायर फाइटर्स ने आग बुझाने और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
बताया गया है कि इस बिल्डिंग में राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का दफ्तर भी है। हुनान के दमकल विभाग के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 42 मंजिला इमारत की बाहरी दीवार में आग लग गई है।
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आग अब बुझा दी गई है और कोई हताहत नहीं हुआ है। हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा की आबादी करीब एक करोड़ है। आग पर काबू पाने के लिए 36 दमकल वाहन और 280 दमकलकर्मी घटनास्थल पर तैनात हैं।