चिली की वायुसेना का एक मालवाहक हरकूलस विमान मंगलवार सुबह गायब हो गया है। जब यह जहाज लापता हुआ, वह अंटार्कटिका के ऊपर से गुजर रहा था। विमान में कुल ३८ लोग सवार हैं और उसे खोजने की पूरी कोशिश की जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चिली एयर फोर्स ने इस बारे में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को सूचित किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ताकि जहाज की जानकारी मिल सके। दक्षिणी अमेरिकी देश चिली की वायुसेना का जो विमान गायब हुआ है, वह सी-१३० हरकूलस है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार शाम करीब ४.५५ बजे साउथ चिली के पुंता एरिनास से रवाना हुआ था हालांकि विमान सवा छह बजे अंटार्कटिका के ऊपर जब ड्रेक पैसेज पर था, उसके बाद अचानक गायब हो गया।
लापता प्लेन में कुल ३८ लोग हैं जिनमें १७ क्रू मेंबर और २१ यात्री बताये गए हैं। इसकी खोज का काम तेज कर दिया है हालांकि फिलहाल इसे लेकर कोइ जानकारी नहीं मिली है। चिली एयरफोर्स के बयान में हालांकि लें में सवार लोगों और उनके नाम आदि को लेकर कोइ जानकारी नहीं दी गयी है।