उत्तराखंड में शुक्रवार में एक बड़े हादसे में ९ लोगों की मौत हो गयी। हादसा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाइवे पर बांसवाड़ा में चट्टानों के बड़े टुकड़े गिरने से हुआ। यह सभी मजदूर हैं और जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच गयी है।
जानकारी के मुताबिक चट्टानें उस सड़क पर आ गिरीं जहाँ यह मजदूर काम कर रहे थे। इस मार्ग को आजकाल १२ महीने खुले रखने का काम चल रहा है। जब यह मजदूर काम कर रहे थे पहाड़ी से चट्टानें टूट कर उनपर आ गिरीं।
कम से कम एक मजदूर घटना में घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां काम पर लगाई गयी जेसीबी मशीन भी नदी में जा गिरी। जब हादसा हुआ, उस समय वहां पर करीब २३ मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से १३ मजदूरों को बचा लिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस दौरान नौ मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम और एसपी के अनुसार कॉन्ट्रैक्टर और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी गई है।