जबरदस्त महंगाई के बीच सरकार ने गरीबों पर एक और मार मारी है। घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत सीधे 50 रुपये बढ़ा दी गयी है। कीमत बढ़ने के बाद एलपीजी घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो बजन) अब राजधानी दिल्ली में बढ़कर 1103 रुपये हो गई है।
कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है जिसकी कीमत 350.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 2119.50 रुपये हो गई है। जाहिर है आम और गरीब आदमी पर इसकी सीधी मार पड़ी है।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए पूछा – ‘लूट के फरमान कब तक जारी रहेंगे? घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए। जनता पूछ रही है – अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान ?’
सिलेंडर की कीमत बढ़ने से लोगों पर अब और बोझ सरकार ने डाल दिया है। कुछ महीने पहले ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 150 रुपये महंगा हुआ था। कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थे।