गोवा में एक मिग २९के हादसे का शिकार हो गया है। हादसे के बाद इसमें आग लग गयी। हालांकि दोनों ही पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गए। यह फाइटर नौ-सेना का था और बताया गया है कि यह बहुत पुराना नहीं था
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गोवा के डेबोलिम में हुआ है जहाँ ट्रेनिंग के दौरान यह मिग २९के क्रैश कर गया। ऐसा बहुत कम देखने में आया है कि मिग २९के हादसे का शिकार हुए हों। हादसा पक्षी के विमान से टकराने के बाद हुआ और उसके इंजन में आग लग गयी। हालाँकि, हादसे की पूरी जानकारी का इन्तजार है।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक नौ सेना ने इसकी तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। दोनों पायलट सुरक्षित बताये गए हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान यह हादसा हुआ। क्रैश के बाद इसमें आग लग गयी।
नौसेना और स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और जांच की जा रही है।