गूगल का सर्वर डाउन होने की वजह से इसकी सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इससे भारत समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने या उसके डाउनलोड न होने की भी शिकायत की है। जीमेल के अलावा यूट्यूब, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कत आ रही है।
गूगल जल्द-से-जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम में जुटी है। वहीं, डाउनडिटेक्टर के मुताबिक यूट्यूब के सर्वर में भी समस्या है जिसके कारण लोगों को वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही है। गूगल ने कहा है कि जीमेल की समस्या दोपहर के बाद तक फिक्स कर दी जाएगी, इसके लिए टीम काम में जुटी है।
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, जीमेल में यह एरर सुबह 9.50 बजे से शुरू हुई और खबर लिखे जाने तक बनी हुई थी। जीमेल में 62 फीसदी लोगों को अटैचमेंट में, 30 फीसदी लोगों को लॉगिन में और 10 फीसदी लोगों को ई-मेल प्राप्त करने में दिक्कत हुई।
ट्विटर पर कई लोगों ने इसकी शिकायत की और समस्या से रूबरू कराया। एक यूजर ने लिखा न तो मेल भेजने में कोई फाइल अटैच हो रही ही और न ही कोई फाइल डाउनलोड हो पा रही है।