असम राज्य रिवहन निगम (एएसआरटीसी) की बस शनिवार को गुवाहाटी से मुकलमुआ के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें सात लोगों की मौत की सूचना है। इस हादसे में १९ लोग घायल हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बस के तालाब में जा गिरी जिससे इसमें सवार लोगों में से ७ की मौत हो गई जबकि १९ लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। गुवाहाटी के पास मुकालमुआ में बस अचानक अनियंत्रित हो गयी और तालाब में जा गिरी। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद रेस्क्यू कर घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस चालाक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस हादसे का शिकार हुई। बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे बने एक तालाब में जा गिरी । घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य किया गया। प्रशासन की ओर से इस हादसे को लेकर कोई बयान नहीं आया है हालांकि इस बात की पुष्टि हुए है कि ७ लोगों की मौत हो गयी है।