गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के लिए आज हो रहे मतदान में 11 बजे तक 19 फीसदी के करीब वोट पड़े हैं। इन सीटों पर कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। अभी तक की ख़बरों के मुताबिक तापी और मोरबी में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं।
जानकारी के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले में आज राज्य की 89 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। तापी में सबसे ज्यादा 26.47 फीसदी जबकि सबसे केम देवभूमी द्वारका में 15.86 फीसदी वोट पड़े थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के प्रभाव वाले शहरी इलाकों में धीमी वोटिंग हुई है।
पहले चरण की वोटिंग में ग्रामीण क्षेत्र आगे दिख रहे हैं और 11 बजे के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 18.95 फीसदी वोटिंग हुई है। दक्षिण गुजरात में आने वाले डांग जिले में अभी तक सर्वाधिक वोटिंग दर्ज की गई। वहां पर 24.99 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं तो वहीं मोरबी, नर्मदा और नवसारी में अच्छी वोटिंग हुई है। यहां पर 20 फीसदी से अधिक वोट हो चुकी हैं।
उधर सूरत में सुबह 11 बजे तक 16.99 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई तो वहीं राजकोट में 18.98 फीसद वोटिंग हुई। पहले चरण की सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। वोटिंग के लिए 14,382 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी। पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से 48 पर भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 40 सीटें आई थीं। एक सीट पर निर्दलीय विधायक बना था। इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी), समाजवादी पार्टी (एसपी), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं।