गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने इस्तीफा दे दिया है। अब से कुछ देर पहले रुपानी राज्यपाल से मिले और अपना इस्तीफा पेश किया। गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है। नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ़ नहीं है।
कोरोना काल में गुजरात में सरकार के स्थिति को ठीक से नहीं संभाल पाने के कारण लोगों में नाराजगी थी जिसका खामयाजा उन्हें इस्तीफा देकर भुगतना पड़ा है। राज्यपाल से मिलने जाने के वक्त उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उनके साथ थे।
इस्तीफा देने के बाद रुपानी ने मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का अवसर देने के लिए पीएम मोदी और भाजपा का आभार जताया है।
यह माना जा रहा है कि खराब सरकार चलाने का खामियाजा रुपानी को भुगतना पड़ा है। जनता में उनके प्रति नाराजगी बढ़ रही थी लिहाजा भाजपा चुनावों से पहले उनसे इस्तीफा ले लिया है।