गंगा में मेडल बहाने के लिए निकले प्रदर्शनकारी पहलवान

विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, संगीता फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई शीर्ष प्रदर्शनकारी पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने जा रहे है। सभी पहलवान हरिद्वार के लिए निकल चुके है।

स्टार पहलवान 23 अप्रैल से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन शुरू किया था।

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने संसद की नई इमारत के समीप उस दिन महिला महापंचायत का आह्वान किया जिस दिन पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन करना था।

पुलिस ने पहलवानों पर कई धाराओं में एफआईआर भी दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि पहलवानों ने रविवार को जिस दिन नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ उस दिन बैरिकेड तोड़कर जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया। जिसके बाद उनके और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई।