भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक 33 हज़ार, 50 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा 1074 लोगों की अब तक मौत हो गयी है। वहीं 8325 लोग ठीक हो गये हैं। वहीं 23 हज़ार 651 लोगों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,718 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 67 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 3,439 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 1,092 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हरियाणा के झज्जर में कोरोना वायरस के 10 नये मामले सामने आये हैं। चिकित्सालय की एक रिपोर्ट के मूताबिक, हरियाणा में 330 कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 255 लोग ठीक हो गये हैं। हरियाणा के झज्जर में 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें नौ मामले सब्जी विक्रेताओं में मिले हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 2,134 मामले कोरोना वायरस के सामने आये हैं, जिनमें 510 मरीज़ों के स्वस्थ होने की ख़बर है। वहीं 39 लोग मौत के मुँह में समा चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 9,318 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कुल 400 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य के पुणे ज़िले में केवल 12 घंटे में कोरोना वायरस के 127 नये मरीज़ मिले हैं। इससे पुणे में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,722 हो गयी है। वहीं, गुजरात में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। वहाँ 29 अप्रैल को 308 नये मामले पॉजिटव मिले थे। इसके साथ ही गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हज़ार से अधिक हो चुकी है। वहीं, 197 लोगों की मौत चुकी है। यहाँ अभी तक कुल 527 मरीज़ स्वोस्थस हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अकेले अहमदाबाद शहर में अब तक 2,777 कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जो गुजरात के हर शहर से अधिक हैं।