देश में कोरोना महामारी के मामले फिर एक बार बढ़ने लगे है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,151 नए मामले सामने आए है। संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 44,709,676 हो गर्इ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,30,841 है। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है।