भारत में कोविड-19 के मामलों का ग्राफ जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही ऊंचा होता जा रहा है। देश में आज सुबह 8 बजे तक अब तक के एक दिन के सबसे ज्यादा 83,883 नए मामले सामने आये हैं। इस तरह भारत में अब तक की कुल संक्रमितों की संख्या 38 लाख पार कर गई है। इस बीच खबर है कि दुबई में आईपीएल की तैयारियों में जुटे बीसीसीआई से जुड़े एक सदस्य टेस्ट में कोविड-19 पाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटे मे 1,043 लोगों की मौत हुई है। इस तरह मरने वालों की कुल संख्या 67,376 हो गई है।
मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.75 फीसदी रह गयी है। आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में 8,15,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.16 फीसदी है। अब तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।
आईसीएमआर के मुताबिक दो सितंबर तक 4,55,09,380 नमूनों की कोविड-19 जांच हुई, जिनमें 11,72,179 नमूनों की जांच अकेले बुधवार को की गई। उधर खबर है कि आईपीएल की तैयारियों के लिये दुबई गए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से संबद्ध एक सदस्य कोविड-19 के परीक्षण में पॉजीटिव मिले हैं।