कोलकाता में रविवार को सीबीआई-पुलिस विवाद के बाद सर्खियों में आये कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने सीबीआई पूछताछ के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट के द्वार खटखटाये हैं। उन्होंने हाई कोर्ट से सीबीआई पूछताछ से अंतरिम राहत मांगी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कलकत्ता हाई कोर्ट राजीव कुमार की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है और इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी। इससे पहले कोलकाता पुलिस के चार अधिकारी कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचे थे। इन अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ऐसे समय पर उन्हें नोटिस भेज रही है जब सारदा घोटाले में जांच जारी है।
इन पुलिस अधिकारीयों ने कहा कि सीबीआई उन्हें प्रताड़ित कर सकती है, इसलिए उन्हें पूछताछ से राहत दी जाए। इन्ही अधिकारियों की तर्ज पर कोलकाता पुलिस के आयुक्त राजीव कुमार ने भी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सीबीआई भी सोमवार को ममता सरकार और राजीव कुमार को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुँची है। कोलकाता में भी कोलकाता पुलिस आयुक्त और सीबीआई के बीच जारी जंग हाई कोर्ट में पहुंच गई है।