दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में कोरोनावायरस के मामले बढ़े हैं, हालांकि, फिलहाल अस्पतालों में ज्यादा मामले नहीं हैं, इसलिए बहुत परेशानी वाली बात नहीं है।
सिसोदिया ने कहा – ‘अब कोरोना को दो साल हो गए हैं। महामारी के अनुसार तैयारियों से लेकर वैक्सीनेशन तक को साथ लेते हुए हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। कोरोना कुछ न कुछ सीमा में रहेगा। अगर ज्यादा बढ़ता है और सख्त कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी, तो हम उठाएंगे।’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल अस्पतालों में ज्यादा मामले नहीं हैं, इसलिए ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है। सिसोदिया ने कहा – ’20 अप्रैल को डीडीएमए की बैठक में हम विशेषज्ञों से बात करेंगे और उनसे समझने की कोशिश करेंगे कि वे इसे किस रूप में देख रहे हैं।’ क्या मास्क न पहनने पर फिर से जुर्माना लगाने का विचार है, के जवाब में उन्होंने कहा – ‘अभी ऐसा कोई विचार नहीं है।’