कोरोना के 6,594 नए मामले, पहले से घटे

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,594 नए मामले आए हैं। उधर मुंबई में कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिला है जहाँ सोमवार को 1,118 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि राजधानी दिल्ली में इसी दौरान 614 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि मुम्बई की तरह कोई मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज सुबह 8 देश में 4,035 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4,26,61,370 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रोजाना की पॉजिटिविटी डर 2.05 फीसदी है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या अब 50,548 है।

उधर मुंबई में सोमवार वायरस के 1,118 नए मामलों की पुष्टि हुई और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। रविवार की तुलना में 38 फीसदी कम मामले आए हैं। दिल्ली में सोमवार को 614 नए मामले सामने आए लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 7.06 फीसदी हो गई।