जिन्हें कोरोना हो चुका है और उच्च रक्तचाप से पीड़ित है अगर उन्हें बैचेनी के साथ छाती में दर्द है। तो उसे नजर अंदाज ना करें, क्योंकि ये हार्ट रोग के लक्षण है। ये जानकारी आज कोरोना से बचाव पर एक कार्डियोलाँजिस्ट के कार्यक्रम में मैक्स अस्पताल के हार्ट रोग विशेषज्ञ डाँ विवेका कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना को हरा चुके लोग अब हार्ट रोग जैसी बीमारी के चपेट में आ रहे है। डाँ विवेका कुमार का कहना है कि कोरोना रोग और हार्ट रोग में सांस लेने में दिक्कत होने जैसी समस्यायें एक जैसी होती है। कमजोरी के साथ अनियमित धड़कन होती है।
इंडियन हार्ट फांउडेशन के अध्यक्ष डाँ आर एन कालरा का कहना है कि कोरोना के साथ-साथ हमें समय –समय पर अन्य रोगों का इलाज कराते रहने चाहिये।ताकि कोई गंभीर बीमारी ना पनप सकें। क्योंकि इन दिनों ज्यादात्तर लोग छाती में दर्द और बैचेनी के साथ वाये हाथ के दर्द को नजरअंदाज कर रहे है। उसे भी कोरोना समझ रहे है। जबकि ये लक्षण हार्ट रोग के है। डाँ कालरा का कहना है कि नियमित व्यायाम करें और खान –पान पर ध्यान दें। घबराहट और बैचेनी होने पर नजरअंदाज ना करें।