देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार सुबह आठ बजे तक 42 लाख के पार पहुंच गए हैं। अब तक इस संक्रमण से कुल 71,642 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 1016 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान संक्रमण के 90,802 नए मामले सामने आये हैं। देश में वर्तमान में 8,82,542 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है।
देश में अबतक कुल 71,642 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। देश में अबतक कुल 42 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। उधर महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 2,36,208 पहुंच चुकी है जबकि वहां अबतक 26,604 लोगों की मौत हुई है।
राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 20,909 हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या 4,567 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 31,635 है। वहीं मरने वालों की संख्या 7,836 है। यूपी में एक्टिव मामलों की संख्या 61,625 है और मरने वालों की संख्या 3920 पहुंच चुकी है। पश्चिम बंगाल में 23,218 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 3562 है।