यूं तो खाकी का घूस से रिश्ता कोई नया नहीं है, पर इनके दिलचस्प किस्से समय-समय पर आते रहते हैं। समय और बदलते दौर के साथ पुलिस वाले किसी को भी नहीं बख्श रहे और तो और रिश्वत भी डिजिटल मोड में लेने लगे हैं। हरियाणा पुलिस ने छेड़खानी के मामले में एक किन्नर से रिश्वत ली वो भी बिना छुए यानी पेटीएम से।
हरियाणा में खट्टर सरकार खाकी वर्दी फिर दागदार हुई है। यहां पुलिसकर्मी ने घूस के पैसे पेटीएम से लिए। आरोप है कि कोरोना संकट के काल में सोनीपत पुलिस बिना नोटों और आरोपियों को छुए यानी डिजिटल मोड से फायदा उठा रही है। इसके लिए उसने चीनी कंपनी के शेयर वाले पेटीएम से पेमेंट किया जाना कुबूल लिया है।
दरअसल, यह मामला हरियाणा के सोनीपत का है, जहां एक किन्नर के साथ छेड़खानी के मामले में रिश्वत मांगी थी। घूस लेने के आरोप रणवीर नामक पुलिसकर्मी पर लगे हैं।
आरोपी पुलिसकर्मी रणवीर ने पेटीएम से दो हजार रुपये की रिश्वत ली। खुलासा होने के बाद डीएसपी के पास पूरा मामला पहुंच गया। डीएसपी का कहना है कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।