दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की कोविड-१९ की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है। आज सुबह ही उनका कोविड का टेस्ट हुआ था।
केजरीवाल ने रविवार और फिर सोमवार को गले में खराश और बुखार के बाद खुद को अपने घर में आईसोलेट कर लिया था। इसके बाद फैसला किया गया था कि सोमवार को उनका कोविड-१९ का टेस्ट करवाया जाएगा। पार्टी नेता संजय सिंह ने रिपोर्ट नेगेटिव आने पर संतोष जाहिर किया है।
सीएम ने अपने तमाम सरकारी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए थे और आज (मंगलवार) को दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में भी उनके जगह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल हुए थे।
रविवार को केजरीवाल ने दिल्ली कैबिनेट की बैठक की थी जिसमें दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज करने जैसे बड़े फैसले किये गए थे।इस फैसले को बाद में उपराज्यपाल ने पलट दिया था। सीएम की सेहत को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्रियों में चिंता फ़ैल गयी थी।