हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे (केएमपी) आसौदा टोल के पास एक हादसे में तीन मजदूरों की जान चली गयी। हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह पौने पांच बजे तब हुआ जब लोग केएमपी पर काम कर रहे थे। कड़ी धूप में काम करके थके लोग बाद में सड़क किनारे सो गए। इस बीच तेज रफ्तार से आए एक बेकाबू ट्रक ने बैरिकेटिंग तोड़कर इन लोगों को कुचल दिया।
हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 घायलों में से 10 को इलाज के लिए पीजीआई, रोहतक दाखिल किया गया है जबकि एक गंभीर घायल को बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है।
पुलिस जांच में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। झज्जर पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह पांच बजे के करीब हुआ जब ट्रक ने 18 लोगों कुचल दिया। ये मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे। सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। दो ट्रक चालक और एक हेल्पर फरार हैं।