केंद्र सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर ब्लॉक किए 14 मोबाइल ऐप्स, पाकिस्तान से भेजे जा रहे थे मैसेज

आतंकवादी गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये ऐप्स कथित रूप से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी समूहों द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार इन ऐप्स के जरिए आतंकवादी समूह अपने समर्थकों व ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ संवाद करते थे साथ ही पाकिस्तान से निर्देश प्राप्त करने के लिए इसका प्रयोग किया जा रहा था।

केंद्र सरकार जिन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है उनमें क्रिप्ट वाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जंगी और थ्रेमा शामिल हैं।

आपको बता दें, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार एजेंसियों द्वारा ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) और आतंकवादियों द्वारा आपस में संवाद करने के लिए उपयोग किए जाने वाले चैनलों पर नजर रख रही है।