नरेंद्र मोदी सरकार ने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्लान का आरंभ किया। सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 लाख करोड़ की राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना के आरंभ की सूचना साझा की। इसके अंतगर्त मोदी सरकार सड़क, रेल, स्टेडियम, बिजली, गोदाम व एयरपोर्ट गैस पाइपलाइन का निजी हाथों में सौपेगी।
राष्ट्रीय मौद्रीकरण परियोजना (एनएमपी) के अंतर्गत सरकार 400 रेलवे स्टेशनों, कोंकण का 741 लंबा रेलवे स्टेशन, 90 यात्री ट्रेन, 15 रेलवे स्टेडियमों का मौद्रीकरण करेगी। जिससे निजी भागीदारी द्वारा विकास की रफ्तार बढ़ेगी।
निर्मला सीतारमण का कहना है कि इस परियोजना के द्वारा सरकार को 4 वर्ष के अंतगर्त 6 लाख रूपये का मुनाफा प्राप्त होगा। साथा ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, इसके अंतर्गत केवल उन्हीं संपत्तियों का निजीकरण होगा जो कि फिलहाल उपयोग में नहीं हैं।
उन्होंने कहा, देश में बेरोजगारी कम करने व रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए यह बेहद जरूरी है जिससे आर्थिक विकास और ग्रामीण व सेमी-अर्बन को एक साथ जोड़ा जा सकेगा।