बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि केंद्र में विपक्ष की सरकार बनते ही बिहार सहित सभी पिछड़े राज्यों को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जब पटना आये थे तो उन्होंने उनसे बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की थी, लेकिन पीएम ने ऐसा नहीं किया।
नीतीश कुमार ने यह बात पटना में संवाद भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में कही। नीतीश ने कहा – ‘हम और हमारी पार्टी हमेशा से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यदि हमारी बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग मान ली होती तो राज्य का और विकास हुआ होता।’
वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए हमेशा से प्रयत्नशील रही है। उन्होंने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी सरकार काम करती है, उसका प्रचार नहीं। कहा कि अगर केंद्र में सत्ता बदली तो बिहार समेत सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा का प्रावधान किया जाएगा।
नीतीश ने यह बात तब कही जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या केंद्र में तीसरे मोर्चे या अलग नए फ्रंट, जिसके लिए विपक्षी दल प्रयासरत हैं, की सरकार बनती है तो बिहार समेत दूसरे पिछड़े राज्यों को भी स्पेशल स्टेट का स्टेटस मिल सकता है? नीतीश ने कहा – ‘यदि दिल्ली की सरकार बदलती है, तो सिर्फ बिहार नहीं, बल्कि सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा क्यों नहीं मिलेगा ?’