मोदी सरकार में मंत्री और बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला उनकी कारों का बड़ा काफिला रोकने के वक्त एसडीएम से बदतमीजी करने के कारण दर्ज़ हुआ है साथ ही उनके खिलाफ सरकारी अधिकारी को सरकारी काम में दखल देने पर एफआईआर भी दर्ज़ हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। अश्विनी चौबे के अलावा भाजपा नेता रणधीर सिंह समेत कुल १५० लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि अश्विनी चौबे रविवार उनका काफिला रोके जाने पर एसडीएम पर भड़क गए थे और उनसे बदतमीजी की थी।
मुलायम का नामांकन
इस बीच समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। वे सपा के उम्मीदवार हैं।
सोमवार को रथ पर बैठकर मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन भरने पहुंचे। यहाँ दिलचस्प बात यह है कि उनके नाम का प्रस्ताव करने वाले चार प्रस्तावकों में बसपा का एक जिलाध्यक्ष भी शामिल है।