पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की १४४वीं जयंती भी है और इस मौके पर उन्हें देश याद कर रहा है।
सन १०७१ में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाने की हिम्मत दिखाने वाली इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर अंसारी, सोनिया, मनमोहन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इंदिरा गांधी की ३१अक्टूबर, १९८४ को हत्या कर दी गई थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दादी को याद करते हुए ट्वीट किया – ‘आज मेरी दादी इंदिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है। आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी। आपको मेरा शत् शत् नमन।’
उधर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा है। उनकी जयंती को देश राष्ट्रीय एकता और अखंडता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर केवाड़िया में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उधर इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया – ‘आज मेरी दादी इंदिरा गांधीजी का बलिदान दिवस है। आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी। आपको मेरा शत् शत् नमन।’
पीएम मोदी और अमित शाह ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। है पीएम मोदी ने ट्वीट किया – ‘देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।’ गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इस बीच सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने केवाड़िया में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर आयोजित कार्यक्रम में वहां मौजूद सरकारी कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई। मोदी ने ट्वीट किया – ‘महान सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि। देश के प्रति उनका योगदान स्मरणीय है।’
केवड़िया में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें देश भर के लोग शामिल हुए हैं। सरदार पटेल को इस कार्यक्रम के जरिए अलग अलग रूपों में याद किया जा रहा है।
उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक श्लोक भी लिखा है। प्रियंका ने लिखा – ‘यह वह पहला श्लोक है जिसे हमारी दादी ने मेरे भाई और मुझे सिखाया अक्सर हमें देख कर इसकी पहली पंक्ति बोलती थीं और हम इसे पूरा करते थे। आज इसकी आख़िरी पंक्ति दिल में गूंज रही है।’