ये बात फिर से साबित हो गयी कि कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है। बात गुजरात के अमरेली जिले के अंबारडी गांव की है जहां एक कुत्ते ने अपने मालिक को तीन शेरों के हमले में बचाया।
शेरों के हमले में भावेश भरवाड़ नाम के गड़रिए के केवल हाथों पर चोटें आई हैं। अपनी सूझ-बूझ से ना सिर्फ इस पालतू कुत्ते ने अपने मालिक और अपनी जान बचाई बल्कि कई भेड़ों की भी जान की रक्षा की।
शेरों ने उस समय हमला किया जब भावेश ने अपनी भेड़ों को बचाने का प्रयास किया। कुत्ते ने जब देखा कि उसके मालिक को शेरों ने घेर लिया है तो उसने भौंकना शुरू कर दिया।
उसके लगातार भौंकने की आवाज सुनकर आस-पास के दर्जनों लोग वहां घटनास्थल पर पहुंच गए। बहुत सारे लोगों को आते हुए देखकर शेर जंगल में भाग गए.
भावेश की बांह पर शेरों के पंजों से हलके ज़ख़्म आये हैं जबकि भेड़ों और कुत्ते को कुछ नहीं हुआ.
अमरेली जिला गिर के जंगलों के पास पड़ता है। यहां कई बार शेरों के रिहायशी इलाकों में घुस आने की ख़बर आती रहती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पिछले साल जुलाई में 12 शेरों के झुंड ने एक गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस को घेर लिया था जिसकी वजह से उसकी डिलीवरी एंबुलेंस में ही करानी पड़ी थी।