महाराष्ट्र मे राजनीतिक संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। और नई सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गुट की कवायद शुरू हो गर्इ है।
हालांकि शिंदे ने कहा है कि फिलहाल सरकार गठन को लेकर भाजपा से किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है किंतु सरकार गठन के मद्देनजर कितने मंत्री पद होंगे और किसे दिये जाएँगे इस पर जल्द से जल्द चर्चा की जाएगी।
एकनाथ शिंदे ने एक ट्वीट कर कहा कि, “जल्द ही इन सब बातों पर विचार विमर्श किया जाएगा। तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय लिस्ट और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें।“
आपको बता दें, उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद से ही भाजपा में जश्न का माहौल शुरू हो गया। मुंबई के ताज होटल में भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाते तो नज़र आए ही साथ ही नारे भी लगाते दिखे।