राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर तत्काल चर्चा कराने की मांग करते हुए हंगामा किया और सदन की बैठक पूर्वाह्न 11 बजकर करीब 15 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
मंगलवार को किसानों के मुद्दों पर विपक्ष द्वारा संसद में जोरदार हंगामा किया गया, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा को दो-दो बार के स्थगन करने के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
सदन में शून्यकाल शुरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस दिए जाने की बात की और कहा कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन चल रहा हैं।
एम वेंकैया नायडू ने बताया कि कांग्रेस सदस्यों दीपेंद्र हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा व राजीव सातव, राजद के मनोज झा और द्रमुक के टी शिवा की ओर से उन्हें किसानों के मुद्दों पर बातचीत के लिए नोटिस 267 के तहत कार्यस्थगन नोटिस मिले हैं।
बसपा के नेता अशोक सिद्धार्थ की ओर से एक नोटिस पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर चर्चा के लिए भी मिला है।