वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो वह केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के समर्थन में जनआंदोलन शुरू कर देंगे।
अन्ना ने कहा, ‘लोकपाल आंदोलन ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार को हिला कर रख दिया था। मैं किसानों के विरोध प्रदर्शनों को उसी तरह देख रहा हूं।अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती, तो मैं एक बार फिर ‘जन आंदोलन’ के लिए बैठूंगा, जो लोकपाल आंदोलन के समान होगा।’
देश में किसानों की अहम भूमिका का जिक्र करते हुए अन्ना का कहना था कि ऐसे किसी भी देश में किसान के खिलाफ कानून को मंजूरी नहीं दी जा सकती है, जो कृषि पर निर्भर है। अगर सरकार ऐसा करती है, तो इसके खिलाफ आंदोलन जरूरी है।
गौरतलब है कि भारत बंद के दिन, अन्ना ने अपने गांव रालेगण-सिद्धि में किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास भी किया था।