करीब ढाई महीने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार (आज) भारत लौट रहे हैं। उनका दिसंबर के शुरू में सिंगापुर में किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था जो उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट किया था।
आचार्य ने एक ट्वीट में पिता के भारत लौटने को लेकर जानकारी साझा की है।
रोहिणी ने ट्वीट में लिखा – ‘आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है और 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ कर आप सब के बीच भेज रही हूं। अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा।’
लालू का पिछले साल 5 दिसंबर को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। उनकी बेटी रोहिणी ने ही अपने पिता को किडनी डोनेट किया है जो उनकी सात बेटियों और दो बेटों में दूसरे नंबर पर हैं।
आरजेडी प्रमुख के भारत लौटने के बाद देश की राजनीति में भी सक्रियता आने की संभावना है उनकी पार्टी पहले ही जेडीयू और नीतीश कुमार के साथ बिहार में सरकार चला रही है। लालू कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए का हिस्सा हैं और आने वाले समय में विपक्ष को एकजुट करने के लिए उनकी कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है।