सेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए लद्दाख के कारगिल में बर्फीले तूफ़ान में फंसे १० पुलिस कर्मियों को बचा लिया है। सोमवार सुबह यह पुलिस कर्मी इस बर्फीले तूफ़ान में फंस गए थे।
जानकारी के मुताबिक लद्दाख के कारगिल में सोमवार सुबह बर्फीला तूफान आने से पुलिस के दस जवान उसकी चपेट में आ गए। सेना को जब इसकी सूचना मिली तो उसने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। सेना के जवानों की मुस्तैदी के चलते सभी को सकुशल निकाल लिया गया।
घटना तब हुई जब कारगिल में पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान बर्फीला तूफान आ गया और दस पुलिस कर्मी उसकी चपेट में आ गए। पुलिस की पूरी टीम के तूफ़ान में फंसने की सूचना सेना को दी गयी।
अलर्ट मिलते ही सेना ने आनन-फानन में बचाव ऑपरेशन शुरू कर दिया। काफी देर तक चले ऑपरेशन के बाद सभी पुलिसकर्मियों को बचा लिया गया। सभी को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया है। याद रहे इसी महीने के शुरू में उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर अलग-अलग हुई हिमस्खलन की दो घटनाओं में चार जवान शहीद हो गए थे।