अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अब से कुछ देर पहले एक बड़ा धमाका होने की खबर है। यह धमाका चीन के व्यापारियों के ठिकाने के रूप में मशहूर इलाके में हुआ है। अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक जहाँ यह धमाका हुआ वह गेस्ट-हाउस (होटल) और रेस्टोरेंट है। वहां गोलियों की भी आवाजें सुनी गयी हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह धमाका शहर-ए-नॉ में हुआ, जो काबुल के प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में से एक है। यहाँ चीनी व्यापारियों का काफी आना जाना रहता है। जानकारी में बताया गया है कि धमाके के समय वहां काफी चीनी नागरिक थे।
जहाँ धमाका हुआ है, वहां वीडियो ग्रैब्स में आग और धुंआ दिखाई दे रहा है। चीनी दूतावास या तालिबान सरकार की तरफ से अभी तक इस घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फिदायीन हमला भी हो सकता है और होटल के भीतर कुछ फिदायीन भी हो सकते हैं।