कांग्रेस के पांच सांसदों को लोकसभा के शीत सत्र से किया गया निलंबित, सुरक्षा चूक पर हो रहा था हंगामा

लोकसभा में हंगामा करने और गलत व्यवहार के चलते कांग्रेस के पांच सांसदों को शीत सत्र से निलंबित किया गया है। अब ये सभी पांचों सांसद सत्र की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

कांग्रेस के जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस ज्योतिर्मणि, राम्या हरिदास और डीएन कुरियाकोस शामिल है। बता दें, आज ही तृणमूल सांसद (टीएमसी) डेरेक ओ’ ब्रायन को भी गलत व्यवहार के चलते राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था।

बता दें, लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को हुई सुरक्षा में चूक को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष लगातार गृह मंत्री से इस घटना पर बयान की मांग कर रहा है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बयान जारी कहा है कि, “हम सभी इस बात से सहमत हैं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना संसद और सभी सदस्यों की सुरक्षा के लिहाज चिंता की बात है। लोकसभा स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं से मुलाकात की है और उनकी बात को सुना है। अब सदन की सुरक्षा को और मजबूत करने के कदम उठाए जा रहे हैं। सांसदों के कुछ सुझाव थे, जिन पर अमल करना शुरू कर दिया गया है यह ऐसा मामला है जिस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”