हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में बुधवार दोपहर एक मिग – २१ दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। यह मिग – २१ मेहरा पाली के पास हादसे का शिकार हो गया है। अभी इसके पायलट का कुछ पता नहीं चल पाया है की वो कहाँ है।
यह मिग २१ इंडियन एयरफोर्स का है।
काँगड़ा के पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक हादसे से पहले पठानकोट के एयर फाॅर्स बेस से उड़ा था और बाद में इसका स्टेशन से संपर्क टूट गया। अभी तक हादसे के बारे में कोइ और जानकारी नहीं मिल पाई है। काँगड़ा की पुलिस प्रमुख संतोष पटियाल ने हादसे की पुषिट की और कहा कि अधिकारी हादसा स्थल पर पहुँच रहे हैं। जिसके बाद ही ज्यादा जानकारी पता चल पाएगी।
लोगों ने बताया की उन्होंने खेतों में जलता हुआ मलवा देखा है।
जवाली के एसडीएम ने बताया की मिग में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। एसडीएम बलवान चाँद के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर मौके पर पहुँच गए हैं।