जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकियों को मंगलवार को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।
घटना कश्मीर के अनंतनाग के वघामा इलाके की है। अभी भी इलाके में सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभी मुठभेड़ री है। हमने पूरे इलाके को घेर रखा है। मंगलवार सुबह हमें दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया।
जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी हमलों के बाद सेना हाई अलर्ट पर है। याद रहे अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के दौरान एक मेजर शहीद हो गए थे। पिछले २४ घंटे में घाटी में एक मुठभेड़ और दो अन्य आतंकी हमलों में एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर हुआ है। इन हमलों में एक अधिकारी समेत सुरक्षा बलों के १२ जवानों के अलावा दो आम नागरिक भी घायल हुए हैं।
शहीद मेजर केतन शर्मा १९ राष्ट्रीय राइफल्स से थे और यूपी के मेरठ के रहने वाले थे। मुठभेड़ की जगह से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद मिले हैं।