जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शोपियां के मूलू चित्रग्राम इलाके में छिपे इन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फाइरिंग की। जवाबी कार्रवाई में ही दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
मोलू चित्रगाम इलाके में हुई इस मुठभेड़ से पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे।
साल के पहले पांच महीने में १०१ आतंकी मारे हैं जिनमें २३ विदेशी और ७८ स्थानीय आतंकी शामिल बताये गए हैं। इनमें अल-कायदा से जुड़े समूह अंसार घजवत-उल-हिंद का प्रमुख जाकिर मूसा जैसे शीर्ष कमांडर भी शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों के अंसार घजवत-उल-हिंद में शामिल होने के मामले बढ़ गये हैं। अधिकारियों ने एक रोज पहले ही कहा था कि मार्च महीने से ५० युवक अनेक आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं और सुरक्षा एजेंसियों को उन तक जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति रोकने का बेहतर तरीका खोजना होगा।