जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। दोनों आतंकी लश्कर-ए तैयबा (एलईटी) के थे। आरोप है कि यह आतंकी कई हमलों में शामिल थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों आतंकियों की पहचान बशारत अहमद और तारिक अहमद के रूप में हुई है। बशारत अहमद निकलूरा और तारिक खारीपोरा का रहने वाला है। मारा गया आतंकी तारिक पहले एसपीओ था, जिसने बाद में आतंक का रास्ता अपना लिया था।
पुलिस के मुताबिक हिंदसीतापुर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद ३४ राष्ट्रीय रायफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली। इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान गांव में छिपे आतंकियों को निशाना बनाया गया। सुरक्षा बालों ने इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया। दोनों ही आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और इनके पास से हथियार भी मिले हैं।