सुरक्षा बलों ने बुधवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। यह सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के बताये गए हैं।
सुरक्षा बलों को इन आतकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद कुलगाम के अहवाटू क्षेत्र में घेराबंदी कर ली गयी। तलाशी अभियान शुरू होने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को समर्पण करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरु कर दी।
इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गयी। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मार गिराए गए। सभी कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
हाल के महीनों में दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने सक्रियता बढ़ाई है। वहां शनिवार को आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।