जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में भर चली मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। यह दोनों आतंकी संगठन अल-बद्र से जुड़े थे। उनके पास से दो से एके 47 राइफल्स बरामद हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलवामा जिले के मित्रीनाग में आतंकियों की यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों के साथ रातभर चली। जो दो आतंकी मारे गए हैं अल-बद्र संगठन से जुड़े हुए हैं और उनकी पहचान एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में हुई है।
दोनो आतंकी स्थानीय बताए गए हैं। उनके पास से दो एके 47 राइफल्स बरामद हुई हैं। पुलिस ने दावा किया है कि यह आतंकी मार्च-अप्रैल में पुलवामा में हुए प्रवासी मजदूरों की हत्याओं और हमलों में शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर बुधवार रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया। इस दौरान छिपे आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियांचलने शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर कर दिए।